Coronavirus India Update: पिछले 24 घंटे में आए 54,044 नए Case, 717 लोगों की Death | वनइंडिया हिंदी

2020-10-21 205

With 54,044 new COVID-19 infections, India's total cases surge to 76,51,108. With 717 new deaths, the death toll mounts to 1,15,914.Total active cases are 7,40,090 after a decrease of 8,448 in the last 24 hrs.Total cured/migrated cases are 67,95,103 with 61,775 new discharges in last 24 hrs.Watch video,

देश में बढ़ते कोरोना के मामले अब डरा रहे हैं. क्योंकि जिस रफ्तार से भारत में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. इसके साथ ही मौतों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. आज भी कोरोना वायरस के मामले 50 हजार से ज्यादा दर्ज किए गए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 54,044 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 76,51,107 दर्ज की गई है. देखें वीडियो

#CoronavirusIndiaUpdate #CoronavirusIndia